* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक जगदीश टम्टा के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज का गडोरा चमोली के सात दिवसीय विशेष शिविर का औचक निरीक्षण शिविर स्थल और सेवित क्षेत्र व नगर पंचायत गडोरा के शिविर स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गडोरा तथा आस-पास की बस्तियों में शिवरारथियों के मध्य उपस्थित होकर शिविर की गतिविधियों का जायजा लिया। बौद्धिक सत्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, महत्व तथा एनएसएस के उद्देश्यों के अंतर्गत मंडल प्रकोष्ठ – गढ़वाल मंडल पौड़ी, भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, तथा युवा कार्यक्रम विभाग उत्तराखंड के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 शिविरार्थी एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी बबीता रावत, सहायक कार्यक्रम अधिकारी जयेन्दर रावत एवं वीरेंद्र पवार के कुशल नेतृत्व एवं अनुशासन में दिन रात के शिविर में घर से बाहर विषम परिस्थितियों में प्रसन्नतापूर्वक टीम भावना के साथ किरयात्मक साक्षरता, नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नमामि गंगे अभियान, जनसंपर्क, एंड्रॉयड फोन ऑपरेटिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिया, साइबर क्राइम एवं राष्ट्रीय एवं समाजोपयोगी विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक, रेली एवं जन जागरुकता अभियान के द्वारा सेवित नगर पंचायत – गडोरा एवं आस-पास की बस्तियों में जनसंपर्क से राष्ट्रीय, शैक्षिक, सांस्कृतिक, फिट इंडिया मोमेंट, डिजिटल इंडिया, नशा मुक्ति अभियान, साइबर क्राइम सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण अभियान, मिशन शिक्षण कोशिश, सामाजिक कुरीतियां, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता, सामाजिक, शैक्षिक, विज्ञान, तकनीकी,उन्नत भारत एवं ग्लोबल मार्केट की जानकारी से रूबरू करा रहे हैं । बौद्धिक सत्र में एन एस एस जिला समन्वयक चमोली श्री टम्टा द्वारा उपस्थिति, डायरी वाचन तथा एन एस एस “बी” एवं “सी” प्रमाण पत्र परीक्षा – 2024 सम्बंधित पूर्व तैयारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्रों का हल, परीक्षा पैटर्न पर चर्चा एवं परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु आवश्यक टिप्स के साथ आफलाइन आनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी।
सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु इकाई के सम्मानित प्रधानाचार्य ( अध्यक्ष ) बलवंत सिंह चौहान, समर्पित, समयनिष्ठ, लगनशील और अनुशासित कार्यक्रम अधिकारी ( सचिव ) बबीता, सहायक कार्यक्रम अधिकारी जयेन्दर रावत, सहायक बीरेंद्र पंवार एवं विद्यालय परिवार के सहयोग से 50 शिविरार्थी सेवित क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में टीम भावना से राष्ट्रीय,शैक्षिक, पर्यावरण संरक्षण,जनजागृति अभियान एवं समस्त समाजोपयोगी गतिविधियां एक आदर्श स्वयंसेवी / शिविरार्थी के रूप में निःस्वार्थ भाव से अनुशासित होकर “सेवा अस्मांकम धर्म:” से प्रेरित होकर “स्वयं से पहले आप ” प्रत्यय वचन को साकार करने हेतु समर्पित भाव से राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के साथ-साथ भविष्य में एक आदर्श तथा अनुशासित नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा तथा समाज सेवा करने की अपील करते हुए सेवित नगर पंचायत गडोरा तथा सेवित क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष, युवा वर्ग, महिला शक्ति, जनप्रतिनिधियों व अधिकारीगणों के अमूल्य सहयोग हेतु एन एस एस जिला समन्वयक जगदीश टम्टा, जनपद चमोली ने आभार जताया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपील की।