* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्राओं के द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सुबह 11:00 बजे गौ सेवा का कार्यक्रम के तहत गायों रखा गया वही शाम 6:00 बजे के समय बिरला केंपस गेट के समक्ष छात्र-छात्राओं के माध्यम से दीपों को जलाकर भगवान श्री राम को याद किया।
इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस के अध्यक्ष सौरभ चंद्र सानू ने भगवान श्री राम जिससे विश्वविद्यालय के उन्नत भविष्य के लिए कामना की और समस्त छात्र-छात्राओं को भगवान श्री राम जी के मार्गदर्शन पर चलने की बात कही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी धर्म का पालन करते हुए हमें अपने अध्ययन पर ध्यान देना चाहिए जिसे हम समाज के विकास में योगदान दे सके, वही एक दूसरे के बीच भाईचारा बनाए रखना बेहद जरूरी है इसके साथ-साथ श्रीनगर में गायों की स्थिति पर भी उन्होंने दुख प्रकट किया है और कहां है कि श्रीनगर जैसे क्षेत्र में गायों की इस तरह से दुर्दशा बनी भी है जो की अति दुखद बात है हम एक तरफ गौ सेवा की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर में सड़कों पर कई सारे गाय है जो भटकते रहते हैं और उन्हें देखने वाला कोई नहीं इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है ऐसी स्थितियां नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर अमित रतुरी,साजन,सागर,देवेश,अनंत,आलोक,गौरव प्रिया,नेहा,काजल,पलक,हिमांशु, इंदु आदि थे।