सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर द्वारा रामोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें बच्चों द्वारा श्रीराम,सीता,लक्ष्मण एवं हनुमान का अभिनय से मन मोह लिया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि.श्रीनगर गढ़वाल में श्री रामोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।
विद्यार्थियों दोबारा श्रीराम माता सीता श्री लक्ष्मण देव श्री हनुमान का अभियान किया गया।
श्री रामचंद्र जी का अभिनय-करन नेगी श्री लक्ष्मण जी का अभियन- अर्जुन नेगी माता सीता का अभियान-अध्यात्म गढ़वाल एवं हनुमान जी का अभियान -हितेश द्वारा किया गया।
श्री राम-माता सीता लक्ष्मण एवं हनुमान के स्वरूप के दर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
रामउत्सव का आयोजन श्रीनगर के प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर श्री हनुमान मंदिर एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभात पांडेय राष्ट्रीय स्वयंसेवक चांद के जिला व्यवस्था प्रमुख, अनिल जुगरण शाखा प्रबंधक बैंक आफ इंडिया श्रीनगर गढ़वाल रहे।
इस अवसर पर जितेंद्र धिरवाण मंडल अध्यक्ष भाजपा श्रीनगर, वासुदेव कंडारी जिला व्यापार संघ अध्यक्ष,आशा फारसी,विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र मैठानी गोविंद,सभी शिक्षक गण एवं नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री राम के भजन-कीर्तन ने सभी का मन मोह लिया।
श्री राम-सीता-लक्ष्मण देव हनुमान जी की आरती की गई और भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन बंसल द्वारा इस संपूर्ण कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों एवं विद्यालय के सभी बच्चों के लिए प्रसाद व्यवस्था का सहयोग किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र मैथानी ने श्री राम के अनुकरणी जीवन की विभिन्न घटनाओं के प्रसंगों को बच्चों को सुनाया गया।