अवध में देखो राम आ रहे हैं—– श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित काव्य प्रस्तुति यूट्यूब पर बनी लोगों की पसंद

 

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। अयोध्या में श्री राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में खूब उत्साह है। गायक और कवि भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में गीतों और काव्य के माध्यम से इस यज्ञ में आहुति डाल रहे हैं।
कवयित्री साईनीकृष्ण उनियाल की अवध में राम आए हैं रचना इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रही है। इस रचना की प्रत्येक पंक्ति राम महिमा पर आधारित है, जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ‌‌ इस रचना को sainikrishan uniyal यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने स्वागत में श्रृंगार करूँ मैं, काव्य कुसुम से द्वार सजाऊँ तथा जय राम राम नाम की महिमा अपार है, रघुवीर राघवेंद्र की सर्वत्र जय जय कार है एवं राम नाम की माला जपता हिय मेरा दिन रात है—,आज हर कण भजन करता राम मय लोक लगता है भजन को लिखकर राम की महिमा को उजागर किया है।