प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्राओं के द्वारा 21 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत विद्यार्थियों ने बिड़ला परिसर के भीतर कूड़े को एकीकृत करके कूड़ेदान में डाला गया साथ ही साथ तथा साफ सफाई की गई।
इस मौके पर इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस के अध्यक्ष सौरभ चंद्र सानू ने छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए विश्वविद्यालय परिसर में हमेशा साफ-सफाई रखने के लिए कहा,विश्वविद्यालय में आकर छात्रों के व्यक्तित्व में एक बहुत बड़ा बदलाव आता है जो कि समाज के उज्जवल भविष्य के लिए काम आता है। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ 22 जनवरी को छात्र-छात्राओं के द्वारा गौ सेवा का कार्यक्रम रखा गया है वही शाम 6 बजे बिड़ला परिसर गेट के समक्ष दीप संध्या का कार्यक्रम रखा गया है।
इस अवसर पर अमित, सागर,देवेश, साजन, गौरव, विशाल, खुशी, साक्षी,दीक्षा, स्नेहा,नैना आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।