शहीद नागेन्द्र सकलानी व मोलू भरदारी मेले का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन*

* प्रदीप कुमार

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। टिहरी जनक्रांति के अमर शहीद नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की स्मृति में कीर्तिनगर में आयोजित तीन दिवसीय विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विनोद कण्डारी ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वालों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया है। शनिवार को समापन अवसर पर लोकगायिका हेमा नेगी करासी व साथी कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी ने टिहरी क्रांति के जननायक मोलू भरदारी व शहीद नागेन्द्र सकलानी के जीवन से सीख लेनी की अपील करते हुए मेले में सभी के सहयोग देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मेलों के आयोजन से जहां हमारी संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण होता है,वहीं हमारा आपस में भाई चारा एवं सद्भावना का विकास होता है। इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथि राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने कहा है कि मेला हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत हैं। उन्होंने महिलाओं व युवा पीढ़ी से अपने सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए बढ़ चढ़कर आगे आने का आह्वान किया है। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे छात्र छात्राओं ने गढ़वाली,कुमाऊनी सहित विभिन्न भाषाओं में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। इस अवसर पर एसडीएम सोनिया पंत,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी,शिक्षक चन्द्रमोहन रावत,जयकृष्ण पैन्यूली,दरमियान कंडारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल,पदमेंद्र पंवार,नरेंद्र कुंवर, रणजीत जाखी, नरेंद्र कठैत, जगदंबा कुमांई और दीपा देवी आदि मौजूद थे।