* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन की ओर से एमबीबीएस छात्र-छात्राओं एवं संकाय के बीच सांस्कृतिक ऊर्जा बढ़ाने को लेकर रंग-बिरंगा लोहड़ी त्यौहार मनाया गया। जिसमें बड़े हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यकमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अमन भारद्वाज एक यादगार अनुभव के लिए संगठन की सुनिश्चित समन्वय सुनिश्चित करते हैं। इस मौके पर डॉ.अनिल द्विवेदी, डॉ.कैलाश गैरोला, डॉ.नीरंजन कुमार गुंजन, और डॉ.सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में संगठित समिति, सहज हिस्सेदारी के लिए विशेषज्ञ छायाचित्र बनाई है, जो लोहड़ी की आत्मा की बोध करा गयी। कहा कि परंपरागत रूप से फसल के सीज़न से जुड़ा होने वाला यह त्योहार सांस्कृतिक प्रदर्शन, बॉनफायर रीतिरिवाज और त्योहारी अभिवादनों की प्रशंसा करेगा। समन्वयक डॉ.अमन भारद्वाज ने इस प्रकार की सांस्कृतिक घड़ियों की महत्वपूर्णता को बढ़ावा देने में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया गया।