*प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज आदर्श रामलीला समिति श्रीनगर द्वारा समिति के युवा साथी जो लक्ष्मण की भूमिका निभाते रहे एवं 13 साल तक जिन्होंने अपनी सेवाएं दी निक्की उनियाल एवं समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल के लिये शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिंवगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई एवं 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया। आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा,उपाध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, सुजीत अग्रवाल,संरक्षक रामलीला समिति,व्यापार सभा के वर्तमान अध्यक्ष दिनेश असवाल,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान,ओम प्रकाश गोदियाल,रामलीला समिति के स्तंभ विजय रावल, अरुण बडोनी,नीरज खंडूरी, सेमवाल,अभिषेक,सुधीर डंगवाल,मीडिया प्रभारी मनीष बडोनी,हिमांशु बहुगुणा,वीरेंद्र रतुड़ी,भुनेश असवाल,दिव्यांशु गुप्ता,अमित असवाल,देवेंद्र भट्ट,संरक्षक जयदेव सडाना,जिला व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, टी.सी.थपलियाल डायरेक्टर हमारे सुदेश जुगराण एवं रामलीला समिति से जुड़े अनेकों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दूसरी तरफ बार काउंसलिंग आफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी एवं बार एसोसिएशन से नगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने शहर की प्रतिष्ठित व्यापारी ओम प्रकाश अग्रवाल एवं गिरीश अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्ति किया।
बार एसोसिएशन की ओर से शोक व्यक्त करते हुए अनुप श्री पांथरी ने कहा कि ओम प्रकाश अग्रवाल की सहज मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी थे।
व्यापार सभा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने व्यापारियों के हितों के लिए कहीं ऐतिहासिक कार्य किया साथ ही वह सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते थे एवं जनहित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते थे।
स्वर्गीय अग्रवाल नगर में सामाजिक कार्यों में भी अग्नि थे जिस कारण उनके निदान से पूरे उत्तराखंड को अपूर्णीय छति हुई है जिसे भरा जाना असंभव है।
शोक व्यक्त करने वाले वाले अधिवक्ताओं में अध्यक्ष प्रवेश जोशी, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह ज्याड़ा, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी,पूर्व सचिव विकास पन्त, बलवीर सिंह रौतेला ओमप्रकाश मैठाणी, राजेश जैन देवी प्रसाद खरे आदि शामिल थे।