ग्राहक जगरूकता एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु संगोष्ठी का आयोजन

टिहरी गढ़वाल- ब्लॉक थौलधार ,जनपद टिहरी गढ़वाल में निकट ग्राम सभा के कुछ महत्वपूर्ण संगठन के पदाधिकारी , विक्रेता एवं क्रेता को एकत्रित कर ग्राहक जगरूकता एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु एक संगोष्ठी की तथा उन्हें खाद्य सामग्री में मिलावट, एमआरपी से अधिक दाम न देना , भ्रामक विज्ञापनों से सतर्क रहना इत्यादि पर फोकस किया गया एवं प्रत्येक ने संकल्प लिया कि अपने नाम से एक वृक्षारोपण करेंगे और वृक्ष ऐसा लगाएंगे जिसकी आयु एक मनुष्य की आयु से अधिक होती है और उसको तब तक जीवित रखने का प्रयास रखेंगे जब तक कि हमारे इस हृदय में सांस चल रही है।
संगोष्ठी की मुख्य वक्ता माधव प्रसाद जोशी जिला संयोजक टिहरी गढ़वाल, श्री जयेंद्र प्रसाद सेमवाल विधि सलाहकार अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जनपद टिहरी थे।
जबकि संगोष्ठी में सम्मिलित निकटस्थ ग्राम सभा के प्रधान, ग्रामसभा के जागरूक कार्यकर्ता,छात्र-छात्राएं विद्यालय परिवार से श्री राजीव कंधेरा, श्रीमती आशा कुंजवाल एवं श्री पंकज कुमार सम्मिलित थे। क्षेत्र में मिलने वाले सामग्री की गुणवत्ता से सभी लोग परिचित थे व लोगों ने इस क्षेत्र में विक्रेताओं द्वारा खराब सामग्री बेची जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया।
छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया कि आप विक्रेताओं को खराब सामग्री न बेचने हेतु सतर्क करें इससे जनता की स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
ग्राहक का स्वास्थ्य व सुरक्षा ही हमारा संकल्प है।