बेस अस्पताल में कार्डियो ओपीडी में 59 मरीजों ने हार्ट संबंधी परामर्श लिया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय में रविवार को लगी कार्डियो ओपीडी में 59 मरीजों ने पहुंचकर हार्ट संबंधी परामर्श लिया। जिसमें विभिन्न स्थानों से 47 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जबकि 12 भर्ती मरीजों ने भी अपना चेकअप कराया। दून चिकित्सालय के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.अमर उपाध्याय ने ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों का चेकअप करने के साथ ही परामर्श व दवाईयां लिखी। इस दौरान 16 इको तथा 45 ईसीजी मरीजों के किए गये। बेस अस्पताल में कार्डियो की ओपीडी लगने के बाद अब धीरे-धीरे मरीजों की तादात भी बढ़ने लगी है। लोगों का कहना है कि बेस अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की ओपीडी शुरु होने से उन्हें परामर्श के साथ ही इको की सुविधा मिल रही है। लोगों ने स्थाई डॉक्टर आने तक उक्त ओपीडी की सुविधा शुरु कराने पर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। अब बेस अस्पताल में अगली कार्डियो ओपीडी नये वर्ष 2024 के जनवरी माह के पहले रविवार सात जनवरी को लगेगी। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह,एसआर डॉ.विवेक त्यागी,जेआर डॉ.विनोद तिवारी,डॉ.टीना, डॉ.शाजिद अली,नर्सिंग अधिकारी मुक्ता रानी, ईसीजी टैक्नीशियन कमल सिंह गुंसाई, अरूण बडोनी आदि मौजूद थे।