प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। ओंकारानन्द मोटसरी इन्टरनेशनल स्कूल मे उत्तराखंड के पृथक राज्य के मुख्य सूत्रधार एवं उत्तराखंड के गांधी नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी जी की जयंती लोक संस्कृति दिवस पर्व के नाम से मनाई गई। इस मौके पर स्कूली छात्र,छात्राओं ने संस्कृति,संस्कारों से जुड़े तमाम तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्षा अमरदेई.शाह ने कहा कि हमारी पंरमपराऐं,संस्कृति संस्कार एवं रितिरीवाज हमारी सबसे बड़ी धरोहर हैं उन्होंने कहा कि हमे इस विरासत को हर हालत संभालना होगा जिससे हम और हमारी परंपराऐं जीवंत रह सके। कार्यक्रम मे मौजूद अनिता कोठारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने विद्यालय एवं छात्राओं द्वारा किएगए रंगारंग परस्तुतियों की जमकर सराहना की विद्यालय मौजूद विद्यालय निदेशक ललिता प्रसाद भट्ट,प्रधानाचार्य अमिता नेगी सहित सेकड़ो अभिभावक शिक्षक गण मौजूद थे।