प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज 20 दिसम्बर को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेशानुसार सिविल जज रजनीश मोहन/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों एवं कूडा बीनने वाले व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने के संबंध में सिविल जज जू.डि/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्र.श्रे.श्रीनगर के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान दौरान श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक बार एसोसिएशन अनूप श्री पांथरी, तहसीलदार हरीश जोशी, नयाब तहसीलदार उनियाल, प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई, नगर पालिका आयुक्त शशि पवार, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पी.एल.वी.के सदस्य पूनम हटवाल, प्रीति बिष्ट, उपस्थित रहे। उक्त बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के सुविधाओं एवं कूड़ा बिनने वाले व्यक्तियों की सुविधाओं के संबंध में संबंधित विभागों को जानकारी दी गई तथा संबंधित विभागों को वरिष्ठ नागरिकों एवं कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।