प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के भाजपाई बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की मेहनत,लगन और समर्पण की भावना के कारण मिला है उत्तराखंड को जेआरडी टाटा मेमोरियल पुरस्कार। दिल्ली के इंडिया हैबीटेड सेंटर में उत्तराखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 42 विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांक में अच्छा प्रदर्शन करने पर जेआरडी टाटा मेमोरियल पुरस्कार मिला है जिसको उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने ग्रहण किया। श्रीनगर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड को जेआरडी टाटा मेमोरियल पुरस्कार मिलने पर मंडल कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई। श्रीनगर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है वह समस्त उत्तराखंड वासियों के स्वास्थ्य की चिंता दिन-रात करते रहते हैं उनके द्वारा प्रत्येक अस्पतालों को डॉक्टर, उपकरण,भवन और कर्मचारी तो दिए गए हैं ही साथ ही उनके द्वारा आयुष्मान जैसी कई योजनाओं से शहर से लेकर गांव तक के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है भाजपाइयों का कहना है कि डॉ.धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ही योग को भी पहले वैलनेस सेंटरों में और अब डिग्री कॉलेजों में भी प्रारंभ कर दिया है। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ.धन सिंह रावत की मेहनत,लगन , समर्पण और सकारात्मक सोच के कारण ही उत्तराखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में जेआरडी टाटा मेमोरियल पुरस्कार मिला है इसी के उपलक्ष में नगर मंडल कार्यालय में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम रखा गया और कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के श्रीनगर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। मिष्ठान वितरण कर खुशी जताने वालों में श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण , जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट , व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, व्यापार सभा श्रीनगर अध्यक्ष दिनेश असवाल, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता ,सौरभ पांडे ,मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटवाल, अनु मोर्चा अध्यक्ष गणेश प्रसाद टम्टा, वरिष्ठ भाजपाई कुशलानाथ , मोनिका कंडारी ,दिनेश ममगाई, आशा फरासी आदि लोग मौजूद रहे।गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, पौड़ी गढ़वाल ।।