प्रदीप कुमार
अगस्त्यमुनि/श्रीनगर गढ़वाल। 18 दिसम्बर 2023: अ.प्र.ब. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयय अगस्तयमुनि में एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ.दलीप सिंह बिष्ट एवं संयोजक बाणिज्य संकाय डॉ.राजेश कुमार द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एंटी ड्रग की शपथ दिलाई गई तथा छात्र छात्रों को दिन प्रतिदिन आ रही खबरों, जिसमें नशे को लेकर विभिन्न लोगों की गिरफ्दारी के विषय में चर्चा करते हुए कहा गया कि हमें इसके प्रति सावधान होने के आवश्यकता है तथा प्रतिदिन इस प्रकार की घटनायें सीमांत राज्य उत्तराखण्ड के लिए शुभ संकेत नही है। अतः हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है जिसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा। आज का युवा देश का भविष्य है यह स्लोगन तभी सही साबित हो सकता है जब हम आज के युवाओं को नशे की गर्त में जाने से रोक सके। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को एक साथ आकर इस पर ध्यान देना होगा। डॉ.दलीप सिंह बिष्ट द्वारा कहा गया कि यदि हम अपने परिवार को ही नशे के प्रकोप से बचा सके तो समाज स्वयं ही इस बीमारी से निजांत पा सकता है। बूंद-बूंद से घट भरे एक-एक के प्रयास से समाज में एक जागरूकता आयेगी और समाज नशे से मुक्त हो जायेगा। नोडल अधिकारी ने छात्रों का आहवान किया कि यदि हमारा परिवार न शराब खोरी में सम्मिलित हो और न अपने कार्यक्रमों में ऐसे कार्य करें जिससे समाज पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता हो तो समाज अपने आप ही बच सकता है। अतः सबसे पहले हमें अपने परिवार से ही शुरूवात करनी होगी। इस अवसर पर डॉ.पूनम भूषण, डॉ.बीरेंद्र प्रसाद तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।