प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से कम्युनिटी हेल्थ मेले के आयोजन के तहत सोमवार को जखोली में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में 208 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं, 17 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि सीएचसी जखोली में आयोजित स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के फिजीशियन डॉ.अरविंद नौटियाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.सोनाली जोशी, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ.ख्याती मेन्हदीरत्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक शर्मा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.सुरभि अग्रवाल द्वारा कुल 208 के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.खुशपाल ने बताया कि हेल्थ मेले में डॉ.राजीव चौधरी द्वारा 17 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विमल सिंह गुसाईं ने कहा कि विशेषज्ञ कम्युनिटि हेल्थ मेले के तहत आगामी 21 दिसंबर को सीएचसी अगस्त्यमुनि में भी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से उक्त मेले में पहुंच विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है।