प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत चौकी बर्सिल में बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा आगामी बुधवार (20 दिसंबर) को विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत चौकी बर्सिल में ग्रामीणों के साथ प्रातः 11 बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित अथवा निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी पीएम आवास, मनरेगा, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, खाद्यान्न, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के मोटर मार्ग निर्माण, दैवीय आपदा, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन आदि पर भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से निर्धारित तिथि, स्थान व समय से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।