* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (एनएमओ) के सहयोग से रविवार को तीन घंटे तक स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कैंपस के चारों तरफ सफाई अभियान चलाकर कैंपस का स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया तो कैंपस में रहने वाले सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ प्रतिभाग कर कैंपस का स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए तीन घंटे तक सफाई अभियान चलाया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र, फैकल्टी एवं कर्मचारी लगातार सफाई अभियान का हिस्सा बनकर कैंपस में सफाई अभियान चलाते है। रविवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कैंपस में स्थित मां सरस्वती माता के मंदिर की गई, जिसमें छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों ने हाथ में झाडू लेकर पूरे कैंपस में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन के साथ इस सहयोगी पहल से हमारा समुदाय कल्याण के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में शामिल होकर, हम न केवल अपने कैम्पस को सुंदर बनाने का लक्ष्य रखते हैं,बल्कि अपने प्रशिक्षण के दौरान हमारे मेडिकल पेशेवरों के बीच जिम्मेदारी और स्वच्छता की भावना को भी बढ़ावा देने का उद्देश्य है। इस अभियान में डिप्टी एमएस डॉ.सुरेंद्र सिंह, डॉ.कैलाश गैरोला, डॉ.नीरंजन गुंजन, डॉ.सुरेंद्र सिंह नेगी, डॉ.विकी बख्शी, डॉ.नेहा, डॉ.अमन भारद्वाज, आशुतोष मिश्रा, प्रदीप नेगी, शरद बहुगुणा सहित एमबीबीएस के छात्र मौजूद थे।