डीडी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

देहरादून। गढ़ी कैंट स्थित डीडी पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीडी पब्लिक स्कूल ने वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। हिमालयन कल्चर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चंद्रेश कुमार यादव (आईएएस) ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री विनीता तोमर ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने स्वागत गान से किया। अपनी मृदुल आवाज और सुन्दर प्रस्तुति से बच्चों ने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। कलरफुल परिधानों में छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर तारों की तरह चमकते हुए अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ। छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बढ़ते हुए नशे के दुष्प्रभाव को प्रदर्शित किया।

उन्होंने एक नाट्य रूपांतरण में ये बताने की कोशिश की कि पढ़ाई के दौरान बच्चे कैसे नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। कल्चरल प्रोग्राम में बच्चों ने रामायण से लेकर लोक संस्कृति को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने देश के सभी राज्यों के कल्चर और भाषा से सभी को परिचित कराया। कश्मीर से कन्याकुमारी तक की भाषाओं को अपनी सांस्कृतिक माला में पिरोकर वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने माँ की ममता को झकझोर दिया। बच्चों ने अपने नाट्य प्रस्तुति के द्वारा बेटी और माँ के प्यार को लोगों तक पहुँचाया। छात्र छात्राओं ने गढवाली, कुमाउंनी, नेपाली सहित कई अन्य प्रकार के डांस प्रस्तुत कर वहां उपस्थित अभिभावकों और अन्य लोगों को आकर्षित किया। मुख्य अतिथि श्री चंद्रेश कुमार यादव अपने सम्बोधन में कहा कि आज के अभिभावक अपने बच्चों पर अपनी महत्वाकांक्षा और इच्छा थोप रहे हैं कि बच्चे को क्या बनना है। वे बच्चों से नहीं पूछते कि उसको क्या बनना है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए एक बहुत बड़ी बात कही कि हम अपने बच्चों को उन आईटी कंपनियों के लिए मजदूर तैयार कर रहे हैं। उनका सीधा संदेश था की बच्चों को पढ़ाइए, बच्चा क्या बनाना चाहता ये उसकी इच्छा पर छोड़ दीजिये। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्रीमती संयोगिता केडिया (फाउंडर आफ डोर फाउंडेशन) ने अपने सम्बोधन में कहा की शिक्षा ही तरक्की के सभी रास्ते खोलती है, इसलिए हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।डीडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैंन श्री जितेंद्र सिंह यादव ने सभी अभिभावकों का अभिवादन किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं। शानदार और मनमोहक कार्यक्रम के लिए तैयार करने वाले टीचर्स को उनकी मेहनत पर उनको प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि डीडी पब्लिक स्कूल एक परिवार है। हम सभी इस परिवार के सदस्य हैं। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की टीचर सुश्री प्रेरणा सिंह और सुश्री निष्ठा लिम्बू ने सामूहिक रूप से किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाएं श्रीमती अंजना गुसाईं, श्रीमती अनुपमा शर्मा, श्रीमती हेमा पंत, श्रीमती दीप्ति बिष्ट, सुश्री नेहा यादव, श्रीमती संगीता कौर, श्रीमती ख्याति कक्कड़, सुश्री जयति गोपाल राणा, श्रीमती साक्षी यादव, सुश्री नलिनी गुसाईं, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती शिप्रा सेन, श्रीमती सकुन थापा, सुश्री प्रेरणा दूदराज, सुश्री शिवानी चौधरी, सुश्री प्रियंका, सुश्री प्रतीक्षा, श्रीमती दुर्गेश शर्मा, सुश्री वर्षा, श्री क्षितिज चमोली, श्री हर्ष चौहान, श्री संजय गांधी, सहित सैकड़ों अभिभावक और स्कूल के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।