सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने किया नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण*

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड जखोली के ममणी जखोली मोटर मार्ग पर स्थित गैरगढ नामे तोक में ग्राम बच्चवाड़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धूम सिंह रावत द्वारा नवनिर्मित भैरव नाथ मंदिर का नागेन्द्र इंका बजीरा के सेवानिवृत प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया है। इससे पूर्व ग्राम बच्चवाड़ से भैरव नाथ की मूर्ति को पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर प्राण प्रतिष्ठा डाल कर भैरव मन्दिर में मूर्ति स्थापित की गयी। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। मंगलवार को विद्वान पंडित विनोद थपलियाल एवं राकेश थपलियाल द्वारा भैरव स्रोत की गूंज और हवन एवं विशेष पूजन कर मन्दिर में स्थापना की गयी। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने भैरव मंदिर का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा है कि मंदिरों को केवल कर्मकाण्ड के लिए ही नहीं अपितु,संस्कार निर्माण का केंद्र बनाकर बच्चों में संस्कार केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने करते हुए कहा है कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता को क्षेत्र में शिक्षा के साथ साथ धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने पर जोर देना चाहिए,ताकि हमारी आने वाली नयी पीढ़ी संस्कारवान एवं अपने धर्म के प्रति आस्थावान हो सके। विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार ने सभी क्षेत्रीय जनता से क्षेत्र के विकास के लिए एकजूट होकर कार्य करने का आह्वान किया है। विदित हो कि सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत इससे पूर्व भी ग्राम बजीरा में शिवदेई मन्दिर का भव्य रूप से जीर्णोद्धार कर चुके हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, प्रधान कुरछौला मनीष पंवार, विनोद मनोहर ममगांई,मन्दिर निर्माणकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता धूम सिंह रावत, प्रधान बच्चवाड़ रणजीत रावत,धर्म सिंह रावत, शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा, शिक्षक भरत सिंह चौहान, सुबेदार महावीर नेगी,सूर्जन सिंह राणा, पूर्व सैनिक हयात सिंह राणा,महावीर राणा, प्रधान देवल शम्भू प्रसाद उनियाल, राजेन्द्र सिंह रावत, अनिल रावत,गजपाल सिंह नेगी, अरविंद चौहान,राजेंद्र चौहान,अनिल भट्ट,संजीव भट्ट,सतीश राणा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।