चमोली- अवैध खनन तस्करी करने वालों पर चमोली पुलिस सख्त, खनन तस्करी में संलिप्त 01 डम्पर सीज, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर वसूला 14500/- रू0 का संयोजन शुल्क,
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन तस्करी/रोकथाम तथा खनन माफियाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 26.11.2023 की रात्रि को थाना पोखरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-11-CA-1493 (डम्पर) को चैक किया तो चालक सन्तोष सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी पोखरी द्वारा अवैध रेता परिवहन करने एवं वाहन सम्बन्धी कोई वैध कागजात न दिखाने पर उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 39/192/146/196/207 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सीज किया गया। जिसकी अवैध खनन से सम्बन्धित रिपोर्ट श्रीमान उपजिलाधिकारी पोखरी को प्रेषित की जा रही है।
जनपद में चलाये गये सघन चैकिंग अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 वाहन चलाकों के विरूद्ध एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए 14500/-रू0 से अधिक का संयोजन शुल्क वसूला गया।
अवैध खनन/तस्करी, सड़क दुर्घटना को रोकने एवं यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध चमोली पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।