प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेले में आई स्थानीय जनता को पौड़ी पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी देकर किया गया जागरुक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 26.11.23 को बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर में आयी जनता को सुरक्षित डिजिटल वातावरण की जानकारी देने के साथ ही साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताकर बताया कि सावधानी ही साइबर अपराधों से बचने का एकमात्र बेहतर उपाय है। इसके अलावा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव, महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, आपातकालीन नम्बर डायल-112 आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया गया।