प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस लाईन पौड़ी में कराया गया Friendly वॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया। मैच के पश्चात किया गया सामूहिक भोज का आयोजन। पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिन्हे लगातार कई कई घण्टे अपनी ड्यूटी करनी पड़ती है जिस कारण नियमित दिनचर्या ना होने के कारण पुलिसकर्मी अक्सर मानसिक तनाव में रहते हैं व कुछ कर्मी शारीरिक रूप से भी अस्वस्थ रहते हैं। विगत त्यौहारी सीजन में भी पुलिस द्वारा लगातार ड्यूटियां की गयी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्म0 गण को शारीरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ रहने,तनाव से दूर रहने एवं पुलिस को Refresh करने के दृष्टिगत पुलिस लाईन मैदान पौड़ी में वॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया।
जिसमें श्रीनगर सर्किल, पौड़ी सर्किल, कोटद्वार सर्किल व पुलिस लाइन की कुल 04 टीमें गठित की गयी। चारों टीमों द्वारा खेल भावना का परिचय देते हुये वॉलीबाल मैच में प्रतिभाग किया गया। मैच में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार कोटद्वार की टीम द्वारा फाइनल मुकाबले में अपर पुलिस अधीक्षक संचार की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती।
प्रतियोगिता के उपरान्त विजयी टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा एक साथ भोजन किया गया।
सभी पुलिसकर्मियों को अपने आप को शारीरिक एवम मानसिक रूप से फिट रखने हेतु कम से कम एक घंटा नियमित खेलकूद,व्यायाम या योग करने हेतु प्रेरित किया गया।