प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज 16 नवंबर को कोतवाली श्रीनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाँई, कोतवाली श्रीनगर व प्रभारी चौकी बाजार उ.नि.रणवीर चन्द रमोला द्वारा श्रीनगर कस्बा क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त होटल व्यवसायियों की उपस्थिति में आगामी बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला वर्ष 2023 के सफल आयोजन के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित समस्त होटल व्यवसायियों से उनके होटलों में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन की कार्यवाही तथा होटलों में सीसीटीवी कैमरे सही हालत में होने चाहिये तथा प्रत्येक होटल में एक सीसीटीवी कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग की तरफ होना चाहिये। होटल में ठहरने वाले यात्रियों / टूरिस्टों के साथ अच्छा व्यवहार किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही होटलों स्वामियों को होटलों में ठहरने वाले यात्रियों की आई0डी0, नाम / पता एवं मोबाईल नम्बर आदि अपने-अपने होटल रजिस्टरों में स्पष्ट एवं अनिवार्य रुप से अंकित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नगरपालिका तिराह से गरुड़ मन्दिर के मध्य सड़क किनारे स्थित फड़ फेरी / सब्जी आदि की दुकान लगाने वालों द्वारा अवैध रुप से सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसे अतिक्रमण अभियान चलाकर हटवाया गया। उक्त अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क किनारें स्थित फड़ फेरी वालों में से कुल 03 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी, व सभी को निर्देशित किया गया कि सड़क किनारे अतिक्रमण करने की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही अम्ल में लायी जायेगी।