केदारनाथ विधायक ने किया तल्ला नागपुर के विभिन्न गांवाें का किया क्षेत्र भ्रमण

प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने तल्ला नागपुर के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याये सुनी। उनके तल्ला नागपुर आगमन पर ग्रामीणों गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाकर निराकरण की मांग की, साथ ही उन्होंने रुद्रप्रयाग – चोपता – पोखरी तथा कोल्लू बैण्ड – स्वारी ग्वास मोटर मार्गो पर करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले डामरीकरण व विस्तारण निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने तल्ला नागपुर के सतेराखाल, मयकोटी, दुर्गाधार, चोपता सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के तल्ला नागपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं से रूबरू कर निराकरण की मांग की। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने आने वाले दिनों में रूद्रप्रयाग – पोखरी मोटर मार्ग पर 8 करोड़ 6 लाख तथा कोल्लू बैण्ड – स्वारी ग्वास मोटर मार्ग पर 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से होने वाले डामरीकरण व विस्तारीकरण कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वागीण विकास में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के मध्य आपसी सामंजस्य से ही विकास को गति मिल सकती है! उन्होंने दोनों मोटर मार्गो पर होने वाले निर्माण कार्यों के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्यों में यदि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि दोनों मोटर मार्गो पर मौसम के अनुकूल डामरीकरण होना चाहिए तथा डामरीकरण कार्य गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए दर्जनों योजनाये संचालित की जा रही है तथा जन सहभागिता से ही विकास कार्य गतिमान हो सकतें है।

ग्रामीणों ने केदारनाथ विधायक को अवगत कराया कि रूद्रप्रयाग – पोखरी मोटर मार्ग पर करोड़ों रुपये की लागत से हो रहे डामरीकरण कार्यों में गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है तथा जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की शिकायतों को अनसुना किया जा रहा है। कुन्डा के ग्रामीणों ने विभिन्न तोको में पेयजल संकट गहराने की शिकायत की जबकि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चण्डी प्रसाद सेमवाल ने पूर्व में स्वीकृत स्यूण – घौलसारी मोटर मार्ग निर्माण की! इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धूम सिंह फर्स्वाण व पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी ने केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत को आश्वासन दिया की क्षेत्र के विकास के लिए एक मंच पर आकर सघर्ष किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री गम्भीर बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट्, महामंत्री अर्जुन सिंह नेगी, मनवर सिंह राणा, तल्ला नागपुर महोत्सव अध्यक्ष प्रताप मेवाल, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बर्त्वाल, कोषाध्यक्ष दीप राणा, कार्तिकेय कीर्तन मण्डली अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, उमा देवी, जसोदा देवी, मुन्नी देवी, सरस्वती देवी, मगन सिंह नेगी, प्रधान दलेब राणा, जीतराज, अंकुश राणा, जोत सिंह राणा, पंचम सिंह नेगी, मानवेन्द्र सजवाण, मातवर सिंह राणा, प्रेम सिंह नेगी, चन्दन सिंह नेगी, उज्जवल सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आभार :- वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी