प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विश्वविद्यालय के वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग में आयुर्वेद दिवस पर कार्यशाला एवं जन जागरण रैली निकाली गयी। जिसमें आयुर्वेद को अपने जीवन में अपनाने के लिए यह जगरूक किया गया। इस अवसर पर वानिकी विभाग के द्वारा वाद-विवाद और पोस्टर की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में कृषि संकाय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है। इस साथ ही चौरास परिसर में सफेद चन्दन का वृक्षारोपण किया गया। वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग में सफेद चन्दन की पौधशाला तैयार की गयी है। जिसमें लगभग 500 पौधे उपलब्ध हैं। इस मौके पर इस कार्यक्रम के संयोजक डा.जे.एस.बुटोला ने बताया किया कि यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय के एनएमपीबी नई दिल्ली के तत्वाधान में वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग में संचालित हर्बल गार्डन परियोजना के अन्तर्गत किया गया है। जिसका उद्देश्य औषधीय पौधों का उत्पादन एवं संरक्षण के साथ साथ जन मानस में जागरूकता फैलाना है। इस मौके पर कृषि संकाय अध्यक्ष प्रो.ए.के.नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग में चन्दन के पौधे एवं पौधारोपण की तकनीक मौजूद है जो कि आगामी समय मे परियोजना के माध्यम से कृषकों को प्रशिक्षण देने के काम में आयेगी। इस अवसर प्रो.ए.के.नेगी, प्रो. आर.सी.सुन्द्रियाल,प्रो.जे.एस.चौहान, प्रो. आरएस नेगी, डॉ. विजयकान्त पुरोहित,डॉ.डी.के.राणा, प्रो. डी.एस.चौहान सहित आदि मौजूद थे।