लविशा सिंह
चमोली-आगामी वीवीआईपी भ्रमण/त्यौहारों/छात्रसंघ चुनाव को सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली समीक्षा गोष्ठी, विभिन्न बिन्दुओं पर अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 04/11/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों, समस्त थानाध्यक्षों व शाखा प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें आगामी वीवीआईपी भ्रमण/त्यौहारों/छात्रसंघ चुनाव को सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर निन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-
आगामी छात्रसंघ चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुडदंग करने एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा तथा उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। हुडदंग करने वाले छात्रों पर विशेष नजर रखने हेतु कहा गया है।
सम्बन्धित थाना प्रभारी कॉलेज के चुनाव कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों, सभी पदों के प्रत्याशियों से गोष्ठी कर लिंगदोह समिति द्वारा निर्गत नियमों से भली भाँति अवगत कराये। साथ ही निर्देशित किया गया कि लिंगदोह समिति के द्वारा निर्गत नियमों का कडाई से सभी प्रत्याशी पालन करें।
आगामी वीवीआईपी के श्री बद्रीनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्वांइट चिन्हित कर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखे तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल/लॉज/धर्मशालाओं व जिले के अंतर्जनपदीय बैरियरों पर संघन चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत प्रत्येक दुकानदारों को आतिशबाजी की दुकानें प्रशासन द्वारा चयनित स्थानों पर ही लगाये जाने निर्देश दिए गए।
आतिशबाजी सामाग्री बेचने वाले व्यापारियों को, पटाखे बेचने हेतु नियमानुसार संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही आतिशबाजी की दुकानें लगाये जाने के निर्देश दिए गए।
आगामी दीपावली के त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समस्त को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनके सुझाव भी लिए गए।
अपने अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत संचालित मिठाइयों की दुकानों में खाद्य विभाग के साथ संयुक्त रुप से आकस्मिक रूप से छापामारी करें।
अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जाए ।