प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रावासों की समस्याओं को लेकर आर्यन छात्र संगठन ने मुख्य छात्रावास अधीक्षक से वार्ता की। इस दौरान उन्होने छात्रावासों को स्थिति को सुधारे जाने सहित महिला छात्रावासों की समयावधि को नौ बजे किए जाने सहित अन्य मांगों पर जल्द कार्यवाही की मांग की। मंगलवार को पूर्व छात्र संघ महासचिव देवकांत देवराड़ी, प्रदीप रावत,सम्रांट राणा के नेतृत्व में छात्र मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो.दीपक कुमार से मिले। इस दौरान उन्होने मुख्य छात्रावास को तीन घंटे तक कार्यालय में बंद रखा। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार ने नोटिफिकेशन ने जारी करते हुए कहा कि चौरास एवं बिड़ला परिसर के छात्रावासों का रात्रि समय 8 बजे से बढ़ाकर 9 बजे रात्रि तक विस्तारित कर दिया है। कहा कि बाघ के आतंक को देखते हुए यदि किसी भी अप्रिया घटना होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं छात्राओं की होगी।