प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में दिनाँक 16.10.2023 को पुलिस चौकी पाबौ टीम द्वारा हंस फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय पाबौ में लगाये गये चिकित्सा शिवर में छात्र-छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को नशे से दूर रहने व नशे से होने वाले घातक दुष्परिणामों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, गुड टच बैड टच के अंतर के बारे में, साइबर अपराध व सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते समय बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में जानकारी देते हुये साइबर अपराध होने पर 1930 एवं आपात सहायता हेतु डायल-112 पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया। स्कूल प्रशासन ने पौड़ी पुलिस द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए समय समय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु इसी प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करने का आग्रह किया गया।