प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। शीतकालीन जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता मिनी गढ़देवा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन समारोह।
ओवर आल चैम्पियनशिप यमकेश्वर के नाम वही रनर अप की ट्राफी पौड़ी ब्लॉक के नाम
आज मिनी गढदेवा 2023 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र गौड़ के रूप में उपस्थित रहें, उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
उप शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्विनी रावत ने सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
साथ ही भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों मे गिरीश पैन्युली, लखपत भण्डारी, जितेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र धीरवाण, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कण्डारी, व व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष दिनेश असवाल ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी। उपस्थिति प्रान्तीय पदाधिकारी ( जूनियर हाईस्कूल) कुंवर राणा, दीवान रावत, जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी, महामत्री मुकेश काला, पवन देवलियाल, भोपाल सिंह, पदमेन्द्र लिंगवाल, देवेंद्र असवाल, चंद्र मोहन बिष्ट उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मनोज जुगराण, महामत्री मनीष राणा, पूरण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रेखा नेगी, विनोद ध्यानी, आनन्द पंवार,निर्णायक मंडल कमल उप्रेती, ललित मोहन बिष्ट, प्रदीप रावत, नवीन नेगी, संजय कठैत, धर्मेन्द्र कैन्तुरा, विक्रम, धर्मेन्द्र नेगी,तारेन्द्र,प्रकाश रावत, चंद्र मोहन बिष्ट, मनोज कपरवाण,
अभिलेख समिति शंकर मणी थपलियाल,प्रताप राणा,बिजेन्द्र भट्ट विनिता पैन्युली,सीमा मिश्रा, रेखा रावत,आरती थपलियाल, पूनम रतुडी,विजयलक्ष्मी बिष्ट, संध्या कोठियाल,चारू स्मृता, मीनाक्षी खरे,कीर्ति रावत,वंदना उनियाल,अनिता गुंसाई,पूनम उनियाल,मुकेश बहुगुणा,संजय प्रकाश,नवीन धारीवाल, राजकुमारी चमोली, रजनीश अथ्वाल,मनमोहन चौहान, मातबर चौहान अनुप काला
उदघोषक भगत भण्डारी, राजीव थपलियाल, शैलेश जोशी, मुकेश काला।
इस पूरे आयोजन में सहयोग के लिए श्रीनगर के मुन्ना भाई को संयोजक समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
प्रचार प्रसार समिति उमेश वर्मा, संजय पाल का सहयोग रहा।
आज समापन प्रतियोगिता के परिणाम फुटबॉल विजेता कोट, उप विजेता पौड़ी व्यायाम प्रदर्शन विजेता अंताक्षरी प्राथमिक स्तर विजेता दुगड्डा, उपविजेता जहयरीखाल, अंताक्षरी सब जूनियर विजेता दुगड्डा, उपविजेता खिरसू, सुलेख हिंदी प्राथमिक स्तर प्रथम स्थान यमकेश्वर, द्वितीय स्थान पौड़ी, सुलेख अंग्रेजी प्राथमिक प्रथम स्थान दुगड्डा, द्वितीय स्थान बिरोखाल, सुलेख हिंदी सब जूनियर प्रथम स्थान हाई स्कूल घुडदाैडी पौड़ी, द्वितीय स्थान जूनियर हाई स्कूल बगड़ीखाल पोखडा, सुलेख अंग्रेजी सब जूनियर प्रथम स्थान राजकीय जूनियर हाई स्कूल सबदरखाल कोट, द्वितीय स्थान राजकीय जूनियर हाई स्कूल घुड़दौड़ी, मानचित्र उत्तराखंड प्राथमिक स्तर प्रथम स्थान पौड़ी पौड़ी, तृतीय स्थान नैनीडांडा, समूह गान सब जूनियर विजेता पावाै, विजेता दुगड्डा, एकाकी विजेता नैनीडांडा, उपविजेता पौड़ी, लोक नृत्य प्राथमिक वर्ग विजेता खिरसू, उप विजेता पावाै, लोक नृत्य सब जूनियर विजेता खिरसू, उप विजेता नैनीडांडा, लंबी कूद सब जूनियर बालक प्रथम स्थान जहयरीखाल, द्वितीय स्थान यह यमकेश्वर, ऊंची कूद सब जूनियर बालक प्रथम स्थान यमकेश्वर, द्वितीय स्थान दुगड्डा, चक्का फेंक सब जूनियर बालक प्रथम स्थान पावाै, द्वितीय स्थान कलजीखाल, गोला फेक प्रथम स्थान पावाै, द्वितीय स्थान जहयरीखाल, सब जूनियर बालिका लंबी कूद यमकेश्वर, द्वितीय स्थान वीरोखाल, सब जूनियर बालिका ऊंची कूद प्रथम स्थान जहयरीखाल, द्वितीय स्थान पौड़ी, आदि खेल प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सभी ट्राफियां रश्मि बिष्ट सहायक अध्यापिका राजकीय जूनियर हाईस्कूल ढांढरी ने अपनी माँ स्व सरोजनी रावत की स्मृति में दिए, साथ ही भगवान् सिंह रागड की स्मृति में उनके सुपुत्र विपिन रांगड सहायक अध्यापक थलीसैंण में मैडल प्रदान किए, साथ ही जय दयाल चौहान, मुकेश काला, संगीता फरासी, रविन्द्र खरे, उमा पुरी ने भी सहयोग प्रदान किया
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को मिनी गढ़देवा (प्रारंभिक शिक्षा) का अवकाश घोषित किया गया।