प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। स्थानीय विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी द्वारा डेयरी विकास विभाग पौड़ी एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर के तत्वाधान में कंडी किसान गांव में आयोजित स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी कार्यक्रम में NCDC (राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम) पशु वितरण, गौशाला चेक वितरण एवं दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन चेक वितरित किए गए।
इस दौरान विधायक द्वारा केसुंदर किसान गांव के गंगा गाय NCDC लाभार्थी पूजा देवी और उषा देवी को दो यूनिट पशु क्रय के क्रमशः 1.80 हजार- हजार के चेक वितरित किए गए।
सुनीता देवी को एनसीडीसी गौशाला निर्माण अनुदान ऋण चेक वितरित किया गया।
दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन राशि के अंतर्गत कुल 5 लोगों को ₹9000 की धनराशि पूनम बिष्ट, आशा देवी, पूर्णानंद भट्ट, संदीप सिंह और किरन को वितरित की गई।
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी.एस.बिष्ट, सहायक निदेशक डेयरी लीलाधर सागर, प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ जी.एस.मौर्य, सहायक प्रबंधक कमलेश राणा सहित केसुंदर गांव के लोग लोग उपस्थित थे।