प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी में 73 वीं विद्यालय शिक्षा जनपदीय शरदकालीन जिला प्रतियोगिता के अंतिम दिवस अंडर 14 बालक फुटबॉल के फाइनल में कोट Vs पौड़ी खेला गया जिसे कोट ने 1-0 से मैच जीता, कोट के आर्य नेगी ने प्रथम हाफ में ये निर्णायक गोल किया
दूसरा फाइनल बालक अंडर 19 दुगड्डा Vs पौड़ी के बीच खेला गया , जिसे पौड़ी ने 2-0 से जीता, पौड़ी के शुभम् मैलवाल ने पहले ही आफ में 2 गोल कर पौड़ी की जीत का आधार रखा,
वही बालिका अंडर 17 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुगड्डा Vs पौड़ी के बीच खेला गया, निर्णय पेनल्टी शूट से हुआ, जिसे 1 के मुकाबले 3 गोल से दुगड्डा ने जीता, वही फाइनल मुकाबला खिर्सू Vs दुगड्डा के बीच हुआ, जिसे खिर्सू ने 1-0 से जीता, खिर्सू के लिए नेहा से दूसरे आफ में निर्णायक गोल किया
बालिका अंडर 19 फुटबॉल दुगड्डा व पौड़ी के बीच खेला गया, जिसे पौड़ी ने 1-0 से मैच जीता पौड़ी के लिए आस्था ने निर्णायक गोल किया
वही आज के अंतिम मैच बालक अंडर 17 के फाइनल में दुगड्डा ने पावौ को 2-0 से हराया
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी दिनेश चंद्र गौड़ ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। आज खेले गए मुकाबले में निर्णय की भूमिका सुरेन्द्र रावत, राजेंद्र रावत, कमल उप्रेती, योगंबर नेगी, रचना सिरसवाल, महिपाल लिंगवाल,विवेक कपरवाण, योगेन्द्र पटवाल, बबीता रावत रहे।
आज की मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी,आयोजन में सहयोग उमेश चंद्र बिष्ट,नरेश जुयाल,राजीव रावत,कमल रावत, योगेंद्र पटवाल, जगमोहन सिंह बिष्ट,धर्मेंद्र नेगी,संग्राम सिंह नेगी,मनोज काला, जयकृत भण्डारी,मालिनी,हीरा सिंह बिष्ट,प्रमोद नेगी, महेश गिरि, भवान नेगी, जयदीप रावत, जितेंद्र राय,अनूप कला,प्रताप राणा आदि मौजूद रहे