जनपद पौड़ी की ऑपरेशन स्माइल टीम लगातार कर रही अपने कर्तव्यों का निर्वहन 07 वर्ष के नाबालिक बालक को सकुशल पाकर, परिजन हुए भावुक कहा बहुत-बहुत धन्यवाद पौड़ी पुलिस

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनाँक 01.09.2023 से 31.10.2023 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने व अज्ञात शवों की शिनाख्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 05.10.2022 को बाल कल्याण समिति पौड़ी द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना दी कि एक नाबालिक बालक अकेले सुनसान स्थान पौड़ी मार्ग सिद्धबली मंदिर से आगे परेशान घूम रहा है। जिस पर ऑपरेशन स्माइल टीम तत्काल वहां पहुंची व बच्चे को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय लाई तथा बच्चे को अपनेपन का एहसास दिलाकर पूछताछ कर बालक द्वारा अपना नाम आयन व घर का पता बताया गया जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा उसके परिजनों से सम्पर्क कर बालक के पिता को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय कोटद्वार बुलाया गया, बालक के पिता नसीम अंसारी, निवासी-लकड़ी पड़ाव गाड़ीघाट, कोटद्वार के द्वारा बताया कि मेरा बालक दो दिन से घर से लापता था हम लोग काफी परेशान थे हमने काफी खोजबीन की पर मेरे बेटे का कुछ पता नही चल पाया था। ऑपरेशन स्माइल व सीडब्ल्यूसी टीम द्वारा बालक आयन और उसके पिता की काउंसलिंग कर सकुशल बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बालक आयन को पाकर परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया।
पुलिस टीम
महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह
मुख्य आरक्षी राजपाल
महिला आरक्षी विद्या मेहता
आरक्षी दिगम्बर
आरक्षी शेखर सैनी
आरक्षी मनोज नेगी