प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक डॉ.धन सिंह रावत ने अपने अर्थक प्रयासों से श्रीनगर खिर्सू और पौड़ी पर्यटन सर्किट के कार्य को शीघ्र शुरू करने की निर्देश दिए हैं।
इस शुभ अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख खिर्सू भगवती प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि पर्यटन सर्किट के बनने से धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा पौड़ी खिर्सू श्रीनगर पर्यटन सर्किट योजना का कार्य शीघ्र शुरू किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, श्रीनगर क्षेत्र के विधायक लोकप्रिय,जनप्रिया, चौमुखी विकास पुरुष उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार व्यक्ति किया साथ ही क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक बधाई धन्यवाद।
श्रीनगर खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट से जुड़ जाने पर यहां भी धार्मिक आस्था रखने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
पूर्व प्रमुख ने कहा कि इस श्रीनगर खिर्सू पौड़ी पर्यटन को जोड़ने की योजना से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।
पूर्व प्रमुख ने डॉ.धन सिंह रावत से अनुरोध किया है की उक्त पर्यटन योजना में खोला ऐठाणा के निकट अष्टावक्र महादेव मंदिर को भी सम्मिलित करें।
स्थानीय जनता एवं खिर्सू क्षेत्रवासियों का कहना है की अष्टावक्र महादेव मंदिर को इस श्रीनगर खिर्सू पौड़ी पर्यटन सर्किट से जोड़ने पर एक विशिष्ट पहचान मिलेगी।