थलीसैंण के खेतोली गदेरे से खेतोली गांव तक मोटर मार्ग हेतु स्वीकृत हुए एकावन लाख रुपये, क्षेत्र के लोगों ने जताया डा. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा के 31 ग्राम सभाओं के लिए स्वीकृत हुए 31 पंचायत भवन।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पौडी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विकासखण्ड़ थलीसैंग के अन्तर्गत चौखाल – उफ्रैंखाल मोटर मार्ग में खेतोली गदेरे से खेतोली गांव हेतु मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज प्रथम हेतु कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत के द्वारा पचास लाख तिरानब्बे हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति करा दी गई है।
डा.धन सिंह रावत का कहना है कि प्रत्येक गांव को रोड से जोड़ने के साथ-साथ गांवों को हर प्रकार की सुविधाएं दिलाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है उन्होने यह भी बताया कि श्रीनगर विधानसभा के 31 ग्राम सभाओं को 31 पंचायत भवन दिये गये है जिनका निर्माण कार्य भी शीघ्र ही प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
खेतोली गदेरे से खेतोली गांव हेतु मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु एकावन लाख रूपये स्वीकृत होने पर क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री ड़ा० धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। आभार एवं धन्यवाद जताने वालों में थलीसैंण मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी ,रजनी रावत, संतन सिंह, जय सिंह, रणवीर सिंह, बलदेव जोशी, साधु सिंह ,बचन सिंह आदि है। गणेश भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, पौडी गढवाल।