डा. धन सिंह रावत ने श्रीनगर पौड़ी खिर्सू पर्यटन सर्किट को शीघ्र बनाने के दिए निर्देश

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने अपने सरकारी आवास पर श्रीनगर-खिर्सू और पौड़ी पर्यटन सर्किट के कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डा० धन सिंह रावत ने बताया कि कमलेश्वर-धारी देवी-देवलगढ़ -खिर्सू-कंडोलिया मंदिर- क्यूंकालेश्वर मंदिर के पर्यटन सर्किट का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं जिसको पहाड़ी शैली में बनाने एवं गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि पर्यटन सर्किट के बनने से धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने देहरादून सरकारी आवास में गढ़वाल मंडल विकास निगम के जी एम ,अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की 4 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले पर्यटन सर्किट का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर उसको पहाड़ी शैली में बनाया जाए। जहां कमलेश्वर मंदिर-धारी देवी मंदिर बद्रीनाथ, केदारनाथ जाने वाले यात्रा पड़ाओ पर पड़ते हैं वहीं यात्रियों में भी अब कमलेश्वर मंदिर-धारी देवी मंदिर-देवलगढ़ मन्दिर-खिर्सू मंदिर-कंडोलिया मंदिर -क्यूंकालेश्वर मन्दिर के पर्यटन सर्किट से जुड़ जाने पर यहां भी धार्मिक आस्था रखने वालों एवं पर्यटर्कों की संख्या में वृद्धि होगी पर्यटन सर्किट के माध्यम से श्रीनगर-खिर्सू-पौड़ी को जोड़ने की योजना से श्रीनगर, खिर्सू और पौडी के लोगों में खुशी का माहौल है जिसके लिए पौड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पौड़ी,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवांण,खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल,पौड़ी मंडल अध्यक्ष क्रान्ति किशोर नेगी ने कैबिनेट मंत्री डॉ .धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। बैठक में गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के जी.एम., अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।