पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने जिला स्तरीय क्राइम मीटिंग में लम्बित मामलों की समीक्षा की, अपराधियों के विरुद्ध आक्रामक पुलिंसिग की कार्यशैली अपनाने हेतु दिये निर्देश।

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनाँक 14 सितंबर 2023 को पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कर्मचारियों का सम्मेलन-
सर्वप्रथम समस्त अधीनस्थ कर्म0गणों की समस्याओं को सुनकर जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने एवं कर्मचारियों के कल्याणार्थ स्मार्ट बैरिक एवं अन्य सामान्य सुविधाओं का जल्द से जल्द प्रपोजल भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठीः-
सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमें थाना देवप्रयाग एवं महिला थाना द्वारा शत-प्रतिशत कार्यवाही की गयी जो प्रशंसनीय है। साथ ही थाना पौड़ी, पैठाणी एवं श्रीनगर द्वारा अपेक्षाकृत कार्यवाही नहीं की गयी जिस पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुये सम्बन्धित थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सख्त चेतावनी दी गयी।
सीएम हेल्पलाइन-1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की गयी तो सीएम हेल्पलाइन-1905 पर कुल 235 शिकायते प्राप्त हुये जिसमें से 228 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हेतु समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया।
वर्तमान में मुख्यालय स्तर से भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध प्रचलित “ऑपरेशन प्रहार” अभियान की समीक्षा की गयी तो अभियान के प्रारम्भ से अब तक विभिन्न अभियोगों मे 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी एवं 02 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी तथा 02 ईनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये कुल 24 अभियोग निस्तारित किये गये हैं। अभियान के तहत लम्बित अभियोगों के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार 41 एवं कोतवाली पौड़ी 24 द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक/सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सम्बन्ध में घोर आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गयाl
मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 29, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 24, ओवर लोडिंग करने पर 14, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 173, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 41 एवं 103 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना श्रीनगर, लक्ष्मणझूला एवं यातायात कोटद्वार के अलावा किसी भी थाने द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक/सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सम्बन्ध में घोर आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl


जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 67 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 32 अभियोग पंजीकृत किये गये। जो कि विगत वर्षो की अपेक्षा काफी कम होने पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों द्वारा अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूष्कृत एवं सम्मानित किया गया।
महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी कोतवाली पौड़ी, मुख्य आरक्षी 207 ना0पु0 दलीप सिंह कोतवाली पौड़ी, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी 84 ना0पु0 सुशील कुमार थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी 183 ना0पु0 हेमन्त कुमार थाना कोटद्वार, आरक्षी 397 ना0पु0 दीपक कुमार थाना कोटद्वार, आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल थाना कोटद्वार, मुख्य आऱक्षी 01 ना0पु0 संतोष कुमार सीआईयू, आरक्षी 122 ना0पु0 आशीष बिष्ट सीआईयू, मुख्य आरक्षी विमला नेगी साईबर सैल कोटद्वार, आरक्षी 294 ना0पु0 सतीश वर्मा थाना कोटद्वार, फायर सर्विस चालक नरेन्द्र कुमार फायर स्टेशन पौड़ी,अपर उपनिरीक्षक (पु0दू0) नीतू असवाल पुलिस संचार शाखा पौड़ी, मुख्य आरक्षी 71 ना0पु0 रामपाल सिंह थाना लक्ष्मणझूला को माह आगस्त में अच्छा कार्य करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।