जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान चलाया गया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार सिविल जज रजनीश मोहन/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्षता में सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट(प्र.श्रे.) श्रीनगर जनपद पौड़ी की विश्राम कक्ष में सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान हेतु एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में तहसीलदार हरीश जोशी, ए.आर.टी.ओ. राजेंद्र तिवारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, एस.एस.आई.सतोष पैथवाल, नगर पालिका निरीक्षक शशि पवार, प्रधानाचार्य अवधेश मणिलाल, सी.आर.सी.बार्डन नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल जी.आई.सी. श्रीनगर, श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षण के बार एसोसिएशन अनूप श्री पांथरी, उत्तराखंड बर काउंसिल के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, पैनल अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे, बार सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पी.एल.वि.के सदस्य पूनम हटवाल, प्रकाश नेगी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सिविल जज रजनीश मोहन द्वारा समस्त तहसील प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग की समस्त अधिकारीगणाे को सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढे।