प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को कुछ विकास खण्डों में तीन तो कुछ विकासखण्डों में चार माह से वेतन नही मिला है , साथ ही जनपद में स्वास्थ्य मिशन के संचालन के लिये भी पैसा पांच माह बाद भी राज्य से निर्गत नही हो पाया है जिस कारण जनपद में राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन भी प्रभावित है। कर्मचारियों का मानदेय समय से निर्गत नही होने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। वर्तमान में जनपद में 546 के लगभग कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्री डा0धन सिंह रावत ने पिछले माह स्वास्थ्य मिशन के खर्च में तेजी लाने और समय पर बजट खर्च के निर्देश दिये थे जिसके बाद भी जनपदों को मिशन का पैसा समय पर निर्गत नही किया गया है। नौ जून को मिशन निदेशक की अध्यक्षता में आहूत बैठक में समय पर वेतन भुगतान हेतु मिशन प्रबंधन से सहमति बनी थी परन्तु सहमति के उपरान्त भी कर्मचारियों को वेतन मिलना तो दूर कई माह तक वेतन का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में देखने वाली बात है कि कब तक कर्मचारियों का मानदेय निर्गत किया जाता है।