प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय मेडिकोज संगठन के तत्वावधान में राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रेक्षागृह में शिक्षक दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। शिक्षक दिवस पर एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश कर शिक्षकों को बधाई दी। एमबीबीएस छात्रों ने शिक्षक दिवस पर मेडिकल कॉलेज के 45 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शिक्षक दिवस पर मेडिकल कॉलेज में बेहतर कार्यक्रम का आयोजन करने पर छात्रों की सराहना की। उन्होंने शिक्षक और छात्र के बीच रिश्ते को विरासत के रूप में आगे बढ़ाने का संदेश दिया। इस मौके पर छात्र आशुतोष मिश्रा ने राष्ट्रीय मेडिकोज संगठन के मिशन एवं दृष्टकोण के बारे में जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्र डॉ. अमन भारद्वाज द्वारा मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के सम्मान में पहुंचे सभी शिक्षकों का स्वागत किया। इस मौके पर एनएमओ के संकायिक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे।