काशीपुर। काशीपुर क्षेत्र में जय मां भारती फाउंडेशन के द्वारा आज रविवार 27 अगस्त 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 11 स्थानो पर बालकों को श्री रामचरितमानस का उच्चारण कराया गया जिसमें लगभग 250 बच्चों के सम्मिलित किया यह बाल संस्कार अभियान के नाम से किया गया जिससे बच्चों के अंदर भगवान राम के संस्कारों का आवाहन हो सके।
जसोदा शर्मा जय मां भारती की सचिव के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा काशीपुर क्षेत्र में 11 स्थान पर बच्चों को संस्कार देने का यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हम बच्चों को रामायण उच्चारण के माध्यम से संस्कार देने का प्रयास करेंगे क्योंकि हमारे हिंदू धर्म में श्री रामचरितमानस और श्रीमद् भागवत गीता ही ऐसे ग्रंथ हैं जो मानव जीवन के लिए परिपूर्ण ग्रंथ है और संस्कारों से भरपूर है हमारे द्वारा संकल्प के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है हमारा विचार यह है कि हर घर में रामायण और हर घर में रामायण का उच्चारण छोटे-छोटे बालकों के द्वारा किया जाए इसको हम वर्तमान में ऑनलाइन के माध्यम से चलाएंगे धीरे-धीरे हमारा प्रयास ही है कि हम इस कार्य को इस देवभूमि के हर घर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
हृदेश शर्मा माताजी के द्वारा बाल संस्कार अभियान पर जानकारी देते हुए बताया कि हम छोटे-छोटे बच्चों में रामायण के उच्चारण से संस्कार देने का प्रयास कर रहे हैं और हमें आशा है कि बच्चों के परिवार वाले इसमें हमारा सहयोग करके अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने में अपनी इच्छा और खुशी जाहिर कर रहे हैं।
बाल संस्कार अभियान को चलाने में जसोदा शर्मा सचिन प्रदेश माताजी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरदीप शर्मा महासचिव रजनी ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रियंका अग्रवाल सुमन देवी बबिता तिवारी ममता रावत सोनी शर्मा पूनम शर्मा मंजू सक्सेना सुधा शर्मा जसप्रीत कौर सरस्वती यादव वंदना मिश्रा रेखा झा और मिला त्रिपाठी रानी जोशी आदि लोगों ने साथ बाल संस्कार को ठीक एवं विधि विधान से संपन्न कराने में सहयोग किया।