हेमवंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा खेलकूद, ऐपण एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता में पदक जीत कर मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन किया।

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय , श्रीनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सम्पन्न कार्यक्रम में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पदक जीतकर अपना और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन किया। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों को बधाइयां देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग से विधार्थियों में आत्मविश्वास के साथ साथ सहयोग, सहभागिता व भावनात्मक मजबूती विकसित होती है।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीएमएस रावत जी ने बताया कि मेडिकल में पढ़ने वाले छात्रों को गहनता से मेडिकल की पढाई के साथ साथ इस तरह के एक्स्ट्रा करिक्यूलर कार्यक्रमो में प्रतिभाग हेतु सतत् प्रोत्साहित किया जाता है। ये छात्र – छात्राओं के व्यक्तित्व में आत्मविश्वास, सहयोग, सहभागिता, भावनात्मक व संचार कौशल को मजबूती प्रदान करता है। यही गुण आगे परिवार सेवा, समाज सेवा व देश सेवा में सफलता की कुंजी है। इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत जी द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजो के बीच अन्तर – मेडिकल कॉलेज खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रोटेशन पर करने की अभिनव शुरुआत वर्ष २०२१- २२ से शुरू की है। यह अभिनव कार्यक्रम बहुत ही व सफल व अविस्मरणीय रहा। जिसमें गत वर्ष श्रीनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा खेलकूद व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग संपंन हो चुका है।