रुड़की।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने पुरानी तहसील स्थित मेधावी एकाडमी में सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की।बच्चों को बैग,पेंसिल बॉक्स व कापियां आदि का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विगत अनेक वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है तथा भविष्य में भी उनके द्वारा सेवा का कार्य जारी रहेगा।बच्चे देश का भविष्य हैं और अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ही देश एवं बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने पूर्व मेयर गौरव गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा बच्चों को पाठन सामग्री के रूप में जहां किताबें, कापियां आदि दी जाती हैं,वहीं बच्चों को ड्रेस तथा गर्म कपड़े भी समय-समय पर दिए जाते हैं।प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे निर्धन परिवारों से हैं,तो सक्षम लोगों को चाहिए कि वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निकालकर ऐसे गरीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च करें,जिससे कि ये बच्चें पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें।इस अवसर पर अध्यापिका नैना जैन,सोनिया,जसवंत शिवा,हर्ष कुमार,जगदीश नारायण,अनूप शर्मा व नारायण शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS बेहतर शिक्षा से होगा बच्चों का भविष्य उज्जवल,पढ़-लिखकर बढें आगे,पूर्व मेयर गौरव...