गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत कियोस्क स्थापित किया गया है। कियोस्क के माध्यम से योजना से सम्बंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जा जाएगा। इसके माध्यम से आम लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए हॉस्पिटल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। कियोस्क का उद्देश्य है कि आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड बनवाकर चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ ले सके सके। इसके माध्यम से आयुष्मान भारत योजना से संबंधित सभी जानकारियां मिलेगी। इसमें आयुष्मान मित्र लैपटॉप लेकर उपस्थित रहेंगे। यहां पर चयनित परिवार के सदस्यों की समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही इससे आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इनमें मरीजों, तीमारदारों को भर्ती और इलाज से संबंधित जानकारी के लिए भटकना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए शासन ने सभी नामित अस्पतालों में कियोस्क खोलने के आदेश दिए हैं। आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने और गोल्डन कार्ड जारी कराने के लिए चयनित परिवार के सदस्यों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए आयुष्मान योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में कियोस्क कक्ष (अलग कक्ष) बनाये जा रहे हैं। इनमें तैनात आयुष्मान मित्र गोल्डन कार्ड जारी करने के साथ ही संबंधित बीमारी के डॉक्टर और इलाज की जानकारी देंगे। इस अवसर पर बेस अस्पताल के एमएस डॉ. आर.एस. बिष्ट ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा लगातार योजना का प्रचार-प्रसार एवं लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ दिया जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर बेस अस्पताल के एमएस डॉ.आर.एस. बिष्ट, एमएसडब्ल्यू अरुण बड़ोनी, विजय जमलोकी, भवतोष सेमवाल, जतिन कहेड़ा, बिजेन्द्र सिंह एवं आयुष्मान मित्र विकास शाह, अंकित मंमगाई, नेहा नेगी, सौरभ आदि उपस्थित थे।