गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन के लिए सतत और साझा प्रयास किए जाने के संकल्प के साथ जनपद में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण अभियान संचालित किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत कुनाऊ में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रोपे गए पौधों की देखभाल करते रहे।
हरेला पर्व के अवसर पर पौड़ी मुख्यालय में जिला न्यायालय के समीप आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, डी0एफ0ओ0 सिविल एवं सोयम, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जन-प्रतिनिधियों, स्कूली छात्र–छात्राओं व महिला मंगल दलों ने उत्साहजनक भागीदारी कर काफल, बांज एवं बुरांश सहित फलदार व चारा प्रजाति के पौधे रोपित किए। इस दौरान स्कूली छात्र–छात्राओं, वन विभाग व महिला मंगल दल समूहों की महिलाओं द्वारा कंडोलिया से वृक्षारोपण स्थल तक रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया।
आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली ने मानव जीवन के लिए वृक्षों का महत्व एवं वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक माह तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में डीएफओ सिविल एवं सोयम के.एन. भारती ने कहा कि जिन स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है वहां सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग लगाई जा रही है जिससे पौधे सुरक्षित रहेंगे।
इसके साथ ही तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों, विकास खंडों स्तर पर खंड विकास अधिकारियों, वन पंचायतों में वन पंचायत सरपंचों व पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
मुख्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिस्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, एसडीओ फॉरेस्ट लक्की सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग व स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।