श्रीनगर में बरसात बनी आफत

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो ही बारिश आफत बनती जा रही है। तमाम नदी-नाले, झरने अपने उफान पर हैं। जगह-जगह लगातार टूट-फुट जारी है जिससे लोगों का जींवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह से भूस्खलन की खबरे आ रही है। वही कल रात 3 बजे जब सभी लोग गहरी नींद में सो रखे थे, श्रीनगर स्थित इंटर कालेज रोड़ के समीप निरंजनी बाग में चट्टान टूटने की खबर है। जहां पर चट्टान टूटी है वहीँ आस-पास घनी बस्ती है जिससे लोगों में दशहत का माहौल है। रात में पहाड़ टूटने से बड़े-बड़े बोल्डर गिर पड़े, जिससे रात में भयंकर आवाजें आने लगी। बिजली के खंभे से तार टूट गए। रात को बिजली की लाइने टूटने से लाइट चली गयी। अभी भी आस पास के लोग भयभीत हैं। प्रशासन भी अभी तक इस स्थान पर नही आ पाया। जिससे प्रशासन की उदासीनता का पता चलता है।