गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगने से श्री नीलकंठ पैदल मार्ग पर आने जाने वाले कांवड़ियों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा।
आज दिनाँक 07.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा श्री नीलकंठ कांवड़ मेला यात्रा के दौरान आने-जाने वाले कांवड़ियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी परेशानी ना हो तथा वे सकुशल यात्रा कर अपने गंतव्यों की ओर अग्रसर होते रहें के दृष्टिगत कांवड़ियों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुये श्री नीलकंठ पैदल यात्रा मार्ग मौनी बाबा चौराहा पर सिनर्जी अस्पताल के सहयोग से स्थापित निःशुल्क मेड़िकल कैम्प का रिबन काटकर शुभारम्भ किया गया। मेडिकल कैम्प में मौजूद डाक्टरों द्वारा बीमार,अस्वस्थ, चोटिल आदि कांवड़ियों को परामर्श के साथ-साथ दवाई भी वितरित करते हुये बताया कि उक्त निःशुल्क मेडिकल कैम्प में आवश्यकता पड़ने पर वैन्टीलेटर के साथ-साथ कांवड़ियों हेतु एम्बूलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। यात्रा में आये कांवड़ियों व उनके बच्चों द्वारा असम्भव से स्थल पर डाक्टरों से परामर्श व दवा पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी का सहृदय आभार व्यक्त किया गया साथ ही अपनी दादी का इलाज करा रही नन्ही भोली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद किया|
इस दौरान उपसेनानायक आईआरबी द्वितीय राजन सिंह,पुलिस उपाधीक्षक सुनीता वर्मा आदि अधिकारियों के साथ-साथ सिनर्जी अस्पताल के डॉ.अजीत चौधरी व अन्य अधिकारी/ कर्मचारिगण मौजूद रहे।