श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण का किया जाएगा चौमुखी विकास– डॉ. धन सिंह रावत

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आजकल श्रीनगर विधानसभा के भ्रमण पर हैं उनके द्वारा थलीसैंण क्षेत्र में कई निर्माण कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये गये साथ ही उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान के तहत चलने वाले संगठन के कार्यों में भी प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत चलाए जा रहे टिफिन बैठक में प्रतिभाग किया उसके बाद उनके द्वारा कफल्ड़–मुसेठी –धांधणखेत मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत तीन करोड़ तेंतीस लाख पैंतीस हजार की तथा कैन्यूर– रौली– कुणेथ मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया गया जिसकी लागत एक करोड़ सतानब्बे लाख छ्त्तीस हजार की है ।।डा० धन सिंह रावत के द्वारा राजकीय प्राथमिक बिद्यालय रौली के भवन मरम्मत कार्य का शिलान्यास भी किया उसके बाद थलीसैण बाजार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा रखी गई जनसंपर्क अभियान के तहत पदयात्रा में भी प्रतिभाग किया। डा.धन सिंह रावत ने थलीसैंण के नगर पंचायत भवन की जमीन का, थाने के निर्माण कार्य का और ओपन जिम पार्क का निरीक्षण भी किया। डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण विकासखंड का चौमुखी विकास किया जाएगा चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या गांव गांव तक रोड पहुंचाने का हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही क्यों ना हो। डॉ.धन सिंह रावत के साथ थलीसैंण क्षेत्र के कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण अवसर पर मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी, यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र रावत आदि लोग मौजूद रहे– गणेश भट्ट , जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, पौड़ी गढ़वाल।