परियोजना के ऊपर से सड़क निर्माण कार्य पर लगे रोक सड़क निर्माण का कार्य सुपाणा क्रेशर से करवाया जाने की मांग

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल – कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सेंद्री चौरास के ग्रामीणों ने जल विद्युत परियोजना के ऊपर से प्रस्तावित सड़क के सर्वें व निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने की मांग की है। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को सौंपे ज्ञापन में सेंद्री निवासी धर्मेंद्र रावत ने कहा कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के ऊपर लोकनिर्माण विभाग द्वारा सेंद्री-सुपाणा लिंक रोड का सर्वे व निर्माण की जो प्रक्रिया की जा रही है या प्रस्तावित हैं इसे तुरंत रोका जाएं। उन्होने कहा कि परियोजना के ऊपर क्षेत्र में निर्माण कार्य किसी खतरे से कम नहीं है। कहा कि सेंद्री ग्राम सभा के प्राकृतिक जल स्रोत को किसी भी सड़क निर्माण कार्य से दूर रखा जाएं। जिससे की भविष्य में पानी की कोई भी समस्या न हो और ग्रामीणों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सके। उन्होने सेंद्री गांव के लिए प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य सुपाणा क्रेशर से सेंद्री की तरफ से करवाएं जाने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ जल्द मिल सके। कहा कि यदि सड़क निर्माण के कारण कोई भी जन धन की हानि होती है तो उसके लिए पूरी तरीके से प्रशासन जिम्मेदार होगी। ज्ञापन देने वालों में शेर सिंह मेहता, रिंकी मेहता, सुरेश रावत, सूरज रावत, मदन कठैत आदि मौजूद थे।