विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत शेरपुर में पेयजल योजना निर्माण कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया।

विकासनगर -विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत शेरपुर में पेयजल योजना निर्माण कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया।

विधायक ने बताया कि योजना का कार्य भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन कार्यक्रम ‘ के तहत लगभग 260.51 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत कराया गया हैं। जिसमे लगभग 207.16 लाख रुपए की लागत से पेयजल संबंधी कार्य एवं लगभग 53.35 लाख रुपए की लागत से कंजर्वेशन वर्क किए जाएंगे।
उन्होंने कहा की योजना के पूर्ण होने पर ग्राम शेरपुर और मूलकचंद की लगभग 6000 जनसंख्या इससे लाभान्वित होगी और उन्हें सुचारू रूप से शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

योजना में क्षेत्र में लगभग 200 किलोलीटर क्षमता का ऊर्ध्व जलायश का निर्माण होगा व एक ट्यूबवेल बनाया जायेगा। इसके साथ ही पाइप लाइन बिछाने व घरेलू संयोजन का कार्य भी योजना में सम्मिलित हैं।

विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में जल जीवन मिशन का कार्य तेजी से गतिमान हैं। 2024 तक सभी को स्वच्छ पेयजल पहुंचाना हमारा लक्ष्य है जिसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने विधायक को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर विकासनगर ब्लॉक प्रमुख नीटू सिंह, फकीर चंद मुखिया, नरेंद्र बिष्ट, मंडल महामंत्री रवि कश्यप, संजय दत्त भट्ट, सुमन भट्ट, देवेंद्र कश्यप, मान सिंह, शिवशंकर गुप्ता, शमशाद, उप प्रधान संगीता, वार्ड मेंबर आसिफ, बीडीसी पियूष गुप्ता, बिरेंद्र सिंह, अंबादत्त भट्ट बहादुर कश्यप आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।