गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल – पुलिस द्वारा युवाओं को स्टंटबाजी, तेज गति से वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पूणर्तः पालन करने की दी हिदायत।
वर्तमान में दुर्घटनाओं से बेखबर स्टंटबाज व फुलस्पीड बाइकर्स युवा सड़कों पर स्टंट मारते हुये आपस में रेसबाजी करते हैं। इनमें से कुछ युवा हेलमेट पहने रहते हैं और अधिकतर युवा बिना हेलमेट के स्टंटबाजी कर रहे होते हैं। ऐसे में युवा अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही साथ अन्य वाहन चालकों व आस-पास के स्थानीय व्यक्तियों को भी खतरे में डालकर परेशानी का सबब बनते हैं। दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते युवाओं में इस प्रकार के बढ़ते आकर्षण को कम करना आवश्यक है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत युवाओं को स्टंटबाजी, तेज गति से वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पूणर्तः पालन करने के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में जनपद के कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैंथवाल व यातायात उप निरीक्षक नीरज शर्मा द्वारा श्रीनगर क्षेत्र के बाइक और स्कूटी सवार युवक-युवतियों को रेलवे पुल के निकट एसडीआरएफ कैंप के पास एकत्रित कर सभी युवाओं को स्टंटबाजी न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पूणर्तः पालन करने व रोड़ सेफ्टी के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही युवाओं को बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।